

मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध (My Pet Dog Essay in Hindi)
पालतू जानवर विशेष होते हैं और अगर पालतू जानवर कुत्ता हो तो यह अपने मालिक के लिए और अधिक विशेष हो जाते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि जितना प्यार हम कुत्तों को देते हैं वे उसका सौ गुना प्यार हमें वापिस देते हैं और अपने जीवन के अंत तक हमारे प्रति वफादार बने रहते हैं। मेरा पालतू कुत्ता मुझे बहुत प्यारा है। यह घर की रखवाली करता है, वफादार है और मुझे तहे दिल से प्यार करता है। मुझे इसके साथ समय व्यतीत करना पसंद है। केवल मैं ही नहीं मेरे परिवार का प्रत्येक सदस्य इसे पसंद करता है।
मेरा पालतू कुत्ता पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Pet Dog in Hindi, Mera Paltu Kutta par Nibandh Hindi mein)
निबंध 1 (300 शब्द).
मेरा पालतू कुत्ता बार्नी एक लैब्राडोर है। यह हल्के भूरे रंग का है तथा इसके शरीर की बनावट बहुत मजबूत है। एक पालतू पशु के रूप में लैब्राडोर दोहरे उद्देश्य की पूर्ति करता है। आपको न केवल एक वफ़ादार दोस्त मिलता है जो हमेशा आपके साथ खेलने के लिए तैयार रहता है बल्कि यह आपके घर के लिए सुरक्षा गार्ड के रूप में भी काम करता है। बार्नी की उपस्थिति के कारण हमारा घर अधिक सुरक्षित स्थान है।
डॉग शो में भागीदारी
बहुत से लोग घर में पालतू जानवरों को लाते हैं पर उन्हें जल्दी ही भूल जाते हैं। हम उन लोगों जैसे नहीं हैं। हम बार्नी की अच्छी देखभाल करते हैं और हमेशा विभिन्न गतिविधियों में इसे शामिल करना पसंद करते हैं। यह पिछले 5 सालों से हमारे साथ रह रहा है और इस बीच इसने तीन डॉग शो में भाग लिया है। हमने बार्नी को इन डॉग शो के लिए प्रशिक्षित किया और इसने भी सभी कार्यक्रमों में पुरस्कार जीत कर हमें इस पर गर्व करने का मौका दिया। पहले शो के समय बार्नी सिर्फ 10 महीने का था। उस समय यह अति सक्रिय था और तब इसने बाधा दौड़ जीती थी। दूसरी कार्यक्रम के दौरान यह 2 साल का था और तब इसने बर्ड हंट का खेल जीता। तीसरी शो में इसने फिर से एक दौड़ में भाग लिया और तीसरे नम्बर पर आया। उस समय बार्नी 4 साल का था।
मेरा पालतू कुत्ता बहुत सतर्क है
बार्नी हर समय सतर्क रहता है। यह विशेष रूप से रात में घर के पास किसी की भी आवाज को आसानी से सुन लेता है। इसकी सूंघने की शक्ति बहुत तेज़ है और यह आसानी से कुछ भी सूंघ लेता है खासकर तब जब एक कोई अजीब या अपरिचित गंध आस-पास से आ रही है। कुत्ते बहुत विश्वासयोग्य होते हैं और अपने स्वामी के लिए कुछ भी करने से पीछे नहीं हटते। बार्नी कोई अपवाद नहीं है। यह हमारे परिवार के बारे में बहुत सुरक्षात्मक है और हर समय हमारे घर की रक्षा करता है।
मुझे बार्नी के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। यह मेरे सभी तनावों और चिंताओं को दूर कर देता है। जब मेरा स्कूल से घर आने का वक़्त होता है तो यह घर के दरवाज़े के पास खड़े होकर मेरा इंतजार करता है और मुझे देख कर यह अपनी पूँछ हिलाना शुरू कर देता है। हम दोनों एक दूसरे को देख कर बहुत खुश होते हैं।
निबंध 2 (400 शब्द)
मेरे पास पालतू जानवर के रूप में प्यारा सा डचशुंड है। यह एक बहुत ही जीवंत कुत्ता है और जब भी हम इसके साथ खेलना चाहते हैं तो यह हमेशा खेलने के लिए तैयार रहता है। हमने इसे बडी नाम दिया है और यह वाकई हमारा सबसे अच्छा दोस्त है। डचशुंड बहुत दोस्ताना और हंसमुख हैं। बडी हमारे परिवार के साथ बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और हम सभी को बहुत प्यार करता है। हम भी इसे तहे दिल से प्यार करते हैं।
मेरे पालतू कुत्ते की विशेषताएं
अपने लंबे और निचले शरीर के कारण डचशुंड कुत्तों की नस्ल अन्य नस्लों से काफी अलग दिखती हैं। यहां आगे बताया है कि मेरा बडी कैसा दिखता है और कैसे व्यवहार करता है:
- बडी का रंग चॉकलेटी भूरा है और बाल लंबे है।
- यह छोटे आकार का डाचशुंड है।
- इसकी बहुत मजबूत गंध सूंघने की शक्ति है।
- यह बहुत ही शांत और मैत्रीपूर्ण स्वभाव का है। यह हमारे सभी दोस्तों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से दोस्ती बना लेता है जो घर आते हैं और उनके साथ खेलने के लिए उत्सुक रहता है।
- यह बहुत बहादुर और चतुर है। कौन-कौन हमारे घर के आसपास घूम रहा है तथा अनजान और अपरिचित लोगों को लेकर यह हमेशा सतर्क रहता है। किसी भी संदिग्ध या अपरिचित व्यक्ति के दिखते ही यह तुरंत भौंक पड़ता है।
- यह चीजों के बारे में भी बहुत उत्सुक है।
बडी के साथ खेलने में मज़ा आता है
डचशुंड बहुत ज्यादा सक्रिय रहते हैं और हमेशा अलग-अलग गेम खेलने के लिए उत्सुक रहते हैं I बडी विशेष रूप से गेंद के साथ खेलना पसंद करता है। इसलिए हर शाम हम इसे करीब आधे घंटे तक गेंद के साथ खिलाते हैं। यह ना केवल बडी के लिए मजेदार पल होते है बल्कि मेरे और मेरे भाई के लिए भी बहुत अद्भुत अनुभव के क्षण होते हैं।
बडी को यात्रा करना बहुत पसंद है। हम अक्सर सप्ताह के आखिर में सैर के लिए जाते हैं और बडी हमेशा हमारे साथ जाने के लिए उत्साहित रहता है। चूंकि यह आकार में छोटा है इसलिए इसे ले जाना परेशानी भरा नहीं है। बडी को ज्यादा भोजन की भी आवश्यकता नहीं है जो इसे काफी यात्रा करने के लिए अनुकूल बनाता है।
बडी को हमारे घर आये हुए एक साल से अधिक का वक़्त हो गया है और इसके आने के बाद से हमारे मित्र और चचेरे भाई हमारे घर अधिक आने लगे हैं। बडी एक हंसमुख दोस्त है। हर कोई इसे चाहता है और इसके साथ समय बिताना चाहता है।
जब हम घर पर होते हैं तो हम ज्यादातर इसे चेन से बांध कर रखते हैं। मेरी मां ने इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा है कि बडी छज्जे के साथ बालकनी के पास बंधा हुआ रहे। इसका कारण यह है कि जिस क्षण हम इसे खोलते हैं वह हर चीज, जो उसके रास्ते में आती है, को तोड़ते हुए घर के चारों ओर भागता रहता है ।
पालतू कुत्तों के आसपास रहने से आनंद की अनुभूति होती है खासकर तब जब वह डचसुंड हो तो आपको बोरियत महसूस नहीं हो सकती। हर दिन इनका साथ बेहद रोमांचदायक और मजेदार लगता है। बडी हमारे परिवार की जीवन रेखा है।

निबंध 3 (500 शब्द)
जब मैं छोटा था तब हमारे पास पालतू जानवर के रूप में एक डोबरमैन था। मेरे जन्म के पहले ही यह मेरे परिवार का एक हिस्सा बन गया था। तो मैं इसे उस समय से जानता था जब मैं पैदा हुआ था। डोबरमैन की इन्द्रियां बहुत अच्छी होती है और वे हमेशा सतर्क रहते हैं। हालांकि अगर डोबरमैन नस्ल के छोटे बच्चों को देखेंगे तो आपको उनका नरम पक्ष दिखाई देगा और मुझे अपने पालतू डोबरमैन के इस पक्ष का अनुभव है जिसे हम प्यार से ब्रूनो बुलाते हैं।
मेरे माता पिता ने पालतू कुत्ते को लाने का फैसला क्यों किया ?
शादी के तुरंत बाद मेरे माता-पिता गोवा में स्थानांतरित हो गए थे। गोवा में उन्होंने किराए पर घर लिया। यह एक सुंदर घर था जो दो परिवारों के लिए अच्छी तरह से अनुकूल था। हालांकि एकमात्र समस्या यह थी कि घर थोड़ा अलग-थलग था। यह आसपास के अन्य घरों से दूरी पर था। मेरी माता की सुरक्षा और हिफ़ाज़त को सुनिश्चित करने के लिए जब मेरे पिता कार्यालय में गए तो उन्होंने यह तय किया कि घर में एक पालतू कुत्ता लाएंगे। उन्होंने एक डोबरमैन नस्ल का कुत्ता लाने का फैसला किया क्योंकि यह निडर, बहादुर और मजबूत कद-काठी का कुत्ता है। इसी ख़ूबी के कारण दुनिया भर में पुलिस और सैन्य सेवाओं में डोबरमैन कुत्ते को पसंद किया जाता है।
मेरी मां को पहले से ही कुत्तों का बहुत शौक था और ब्रूनो नए शहर में उनका सबसे अच्छा दोस्त बन गया था। चूंकि डोबरमैन को रोजाना व्यायाम की आवश्यकता होती है तो मेरी माँ हर दिन इसे दो बार घुमाने के लिए ले जाती थी। मेरे पिताजी भी इसकी कंपनी का आनंद लेते थे। ब्रूनो मुझसे बहुत प्यार करता था और जब से मेरा जन्म हुआ था तब से वह मेरी हर समय सुरक्षा करता था तथा मेरे साथ खेलता भी था।
क्यों हमें अपने डोबरमैन को दूर करना पड़ा ?
मेरा ब्रूनो से बहुत लगाव था और मेरी मां भी इससे बहुत जुड़ी हुई थी। हालांकि हमें इसे दूर करना पड़ा था क्योंकि मेरे पिता को संयुक्त राज्य में काम करने का मौका मिला जिस वजह हमें दो साल तक वहां रहना पड़ा था। दुखी दिल से हमें उसे हमारे एक पड़ोसी को देना पड़ा जो ख़ुशी से उसे अपने घर ले गए। हम अक्सर ब्रूनो का हाल-चाल पूछने के लिए उनसे बात करते थे।
मैं एक भारतीय स्पिट्ज से कैसे मिला ?
दो साल बाद हम भारत में वापस आ गए। इस बार एक अलग शहर में। मैं फिर से एक पालतू कुत्ते को रखना चाहता था लेकिन मेरी मां इसके लिए तैयार नहीं थी पर ऐसा लग रहा था जैसे भगवान ने मेरी इच्छा सुन ली और इसे पूरा किया दिया।
एक दिन जब मैं स्कूल से घर वापस आ रहा था तो मैंने एक स्पिट्ज कुत्ते को साइकिल के टायर से अपना पैर बाहर निकालने के लिए संघर्ष करते देखा। जैसे ही मैंने यह सब देखा मैं तुरंत मदद करने के लिए आगे आया। यह किसी का पालतू जानवर था लेकिन ऐसा लगता था कि यह अपना रास्ता खो चुका है। मैंने टायर से इसका पैर निकाला और उसके सिर को प्यार से सहलाया।
स्पिट्ज काफी स्नेही हैं। उसने मेरा हाथ चाटना शुरू कर दिया। मैंने इसके मालिक के लिए चारों ओर देखा लेकिन वह मुझे दिखाई नहीं दिया। जैसा ही मैंने अपने घर की ओर चलना शुरू किया इसने मेरे पीछे-पीछे चलना शुरू कर दिया। मैं इसे वापिस उस स्थान पर ले गया जहाँ मैंने इसे पहली बार देखा था ताकि इसका मालिक इसे खोजते-खोजते वापिस आ जाए लेकिन कई हफ्तों कोई इसे लेने नहीं आया। तब से यह हमारे साथ रहता है। मैंने इसका जेगल्स नाम रख दिया।
कुत्ते बहुत प्यारे और देखभाल करने वाले होते हैं। वे अपने स्वामी के प्रति वफादार होते हैं। पालतू जानवर के रूप में कुत्ते को रखना अपने आप में एक अद्भुत अनुभव है।
निबंध 4 (600 शब्द)
मेरे पास रोजर नामक एक पालतू कुत्ता है। यह एक जर्मन शेफर्ड है और पिछले 3 सालों से मेरे परिवार का हिस्सा रहा है। यह बहुत जोशीला, मैत्रीपूर्ण और चंचल है। हालांकि बाहरी लोगों को यह अक्सर खतरनाक लगता है। ऐसा उसके शरीर की बनावट और रंग के कारण है। यह हर पल सतर्क रहता है और हर समय हमारे घर की रक्षा करता है।
मैं पालतू कुत्ते को क्यों रखना चाहता था ?
मेरे परिवार में हर कोई रोजर को पसंद करता है। हम सब उससे एक परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार करते हैं। हम उसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। हालांकि मुझे अभी भी वह समय याद है जब मैं पालतू कुत्ते को रखना चाहता था और मेरे परिवार के सभी सदस्य इस विचार के खिलाफ थे। जब मैं 8 वर्ष का था तब मेरे दोस्त अन्या के पास एक बहुत ही प्यारा पग था। वह हमेशा उसे पार्क में लाती थी। जब भी मैं उसके पर जाता था वह उसके साथ खेलती रहती थी। दोनों बहुत खुश दिखते थे और ऐसा लगता था कि दोनों को एक दूसरे का साथ पसंद है। कई बार मैंने अन्या को अपने घर साथ में खेलने के लिए बुलाया लेकिन वह हर बार यह कह कर इनकार कर देती कि वह रोजर को खिलाने या नहलाने में व्यस्त है। यह सुनकर मुझे बहुत बुरा लगता था और मैं हमेशा यही चाहता था कि मेरे पास भी दोस्त के रूप में एक कुत्ता हो। यही सोचकर तब मैंने घर में एक पालतू कुत्ते को लाने का फैसला किया।
कैसे मैंने अपने पालतू कुत्ते को पाने के लिए संघर्ष किया ?
मुझे पता था कि मैं पालतू जानवर के रूप में एक कुत्ते को चाहता था लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि उसे घर लाने के लिए मुझे मेरे माता-पिता से इतना संघर्ष करना पड़ेगा। जैसे ही एक पालतू कुत्ते को रखने का विचार मेरे मन में आया मैं अपनी माँ के पास गया और उनसे कहा कि मुझे घर में एक कुत्ता चाहिए। यह सुनते ही मेरी मां हँस दी और मेरे गाल पर थपकी देकर मेरे अनुरोध को खारिज कर दिया। मैंने अपनी इच्छा दोहराई और उन्होंने फिर से इसे हल्के ढंग में लिया। मेरी माँ के व्यवहार ने मुझे क्रोधित कर दिया और मैंने उनसे कहा कि मैं वास्तव में एक पालतू कुत्ता चाहता हूँ। तब मेरी मां को पता चला कि मैं इसके बारे में गंभीर हूं और फिर उन्होंने मुझे बैठकर समझाया कि हम पालतू कुत्ता क्यों नहीं रख सकते।
मेरे माता-पिता दोनों नौकरी करते हैं। हालांकि मेरे दादा दादी हमारे साथ रहते थे पर बूढ़े दादा-दादी से पालतू जानवरों की देखभाल करने के बारे में पूछना सही नहीं था। इसके अलावा जब मेरा भाई छोटा था तो मेरी मां को डर था कि वह उसे संक्रमण ना पकड़ ले। उन्होंने इन सभी बिंदुओं को मुझे समझाने की कोशिश की लेकिन मैंने उनके किसी भी स्पष्टीकरण को नहीं सुना। मैं अपनी दादी के पास गया और उससे अनुरोध किया कि वह एक पालतू कुत्ते को घर लाने के लिए माँ को मनाए। मेरी दादी ने भी मेरी माँ का समर्थन करने की कोशिश की लेकिन मैंने उन्हें कई दिन तक समझाना ज़ारी रखा और आखिरकार एक दिन मैंने उन्हें मना ही लिया। जब तक मैं स्कूल से घर वापिस नहीं आ जाता तब तक वह वे आधे दिन के लिए कुत्ते की देखभाल करने के लिए सहमत हो गई। इसके बाद बाकी सब मेरी ज़िम्मेदारी थी।
किसी तरह मैंने भी अपने पिता को आश्वस्त किया। चूंकि उन्हें भी कुत्ते बेहद पसंद है इसलिए उन्हें समझाना मुश्किल नहीं था। इन सबके मानने के बाद आखिरकार मेरी मां भी सहमत हो गई। हम पास की एक पालतू जानवरों की दुकान में गए और इस 2 महीने के जर्मन शेफर्ड, जो एक छोटे से पिंजरे में शांति से सो रहा था, को देखते ही मेरे दिल ने इसे पसंद कर लिया। मुझे इसे देखते ही पता चल गया था कि यह वही है जिसे मैं अपने घर रखना चाहता था।
रोजर ने हर व्यक्ति का दिल जीत लिया
रोजर इतना छोटा और प्यारा था कि जैसे ही उसे घर में लाए वैसे ही मेरे परिवार में लगभग हर कोई उससे प्यार करने लगा। मेरी मां जो पालतू कुत्ते को घर लाने के विचार से घृणा करती थी उन्हें भी समय गुज़रने के साथ वह प्यारा लगने लगा था। कुत्ते को शिशुओं से बहुत प्यार होता है और वह उनके बारे में बहुत सुरक्षात्मक होता है। रोजर और मेरा छोटा भाई इस प्रकार मित्र बन गए। रोजर को परिवार में शामिल करने के लिए मैं बेहद उत्साहित था। मैंने अपने सभी दोस्तों को इस दिन के बारे में पहले ही बता दिया था।
रोजर आज हमारे जीवन का एक अविभाज्य हिस्सा बन गया है और मैं उसे बहुत पसंद करता हूँ। कुत्ते वास्तव में बहुत प्यारे होते हैं। मुझे लगता है कि हर किसी को एक पालतू कुत्ता रखना चाहिए।
More Information:
मेरा पालतू जानवर पर निबंध
मेरी पालतू बिल्ली पर निबंध
संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)
Leave a comment.
Your email address will not be published. Required fields are marked *
मेरा पालतू कुत्ता निबंध | Essay On Dogs In Hindi And English Language
मेरा पालतू कुत्ता निबंध | Essay On Dogs In Hindi And English Language : कुत्ते को मनुष्य का सबसे वफादार दोस्त माना गया हैं. हर स्थिति में स्वामिभक्ति दिखाने वाले डॉग्स की तुलना किसी अन्य पालतू जानवर से नहीं की जा सकती हैं. कई दफा अपनी जान गंवाकर भी कुत्ते अपने नमक का फर्ज अदा करते हैं. आजकल के व्यस्त जीवन में लोगों का रुझान कुत्तों के पालन की तरफ अधिक जा रहा हैं. इस निबंध में हम पालतू डॉग्स के विषय पर कुछ निबंध बता रहे हैं.
Essay On Dogs In Hindi And English

Pet animals are part of our family life. according to our different hobbies, many pets live in our house. Dogs Is my pet animal,
in this short essay (paragraph) 10 lines about dogs helpful for students who read in class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9. and searching for information about my pet dog in Hindi or English.
then you are the right place lets go ahead and read out this short Essay On Dogs.
dogs are kept as pets. they are called our domestic animals. hunting dogs are called hounds. they kill animals as pray for their masters.
lapdogs are those which are tamed and kept in the lap of man. some dogs are tamed to tend sheep.
eskimo dogs have furs against cold winter.
Telegram Group Join Now
dogs are very faithful. they watch our houses/ they keep strangers, animals and the lives off the houses.
dogs are used to find animals, they are kept with police for investigation.
to be precise, a dog is men’s best and true friend. he readily dies for the sake of his master.
Essay On Dogs In Hindi Language | मेरा पालतू कुत्ता निबंध
हमारे जीवन में पालतू पशुओं का विशेष महत्व है. लोग अपनी रूचि के अनुसार अलग अलग जानवरों को पालते है. मेरा पालतू पशु कुत्ता है, कई कारणों से यह मुझे अन्य जानवरों से पसंद आता है. जानवरों में कुत्ते को सबसे अधिक वफादार माना जाता है. कहते है, इस जानवर को आप जितना प्यार करोगों यह आपसे सैकड़ों गुना प्रेम करेगा. तथा अपनी अंतिम सांस तक आपसे वफादारी रखेगा.
आज के समय में किसी इंसान से अधिक वफादार कुत्ता होता है. अपने स्वामी की रक्षा के लिए बिना आलस किये यह चौबीस घंटे सतर्क रहता है, तथा अपने स्वामी को अनजान लोगो व जानवरों से हर पल रक्षा करता है, यहाँ तक की वो अपनी जान भी कुर्बान कर देता है.
इसलिए मेरा पालतू कुत्ता मुझे बहुत प्यारा लगता है. यह हर वक्त मेरे घर की रखवाली करने के साथ साथ परिवार के सदस्यों से दिल से प्यार करता है. मै अपना काफी समय अपने कुते के साथ व्यतीत करता हु. सिर्फ मै ही नहीं मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी इससे इतना ही प्यार करते है.
इसके फर्र सर्दी व गर्मी से बचाने के साथ ही इसके रूप को भी निखारते है. हमारे प्रशासन में विभिन्न अपराधियों को पकड़ने के लिए भी कुत्तों का उपयोग किया जाता है. इन सब विशेषताओं के कारण कुत्ता इंसान का सबसे नजदीकी मित्र होता है, तथा यह अपने जीवन के अंत तक मालिक की निस्वार्थ सेवा करते करते जान दे देता है.
मेरा पालतू कुत्ता पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Pet Animal Dog in Hindi)
हमारे घर में एक पालतू कुत्ता है जिसे सभी लोग चार्ली के नाम से बुलाते हैं, लैब्राडोर रिट्रीवर नस्ल का हल्के भूरे रंग का है जो शारीरिक रूप से बलशाली और फुर्तीला भी हैं. यह हमारे लिए दो तरह की भूमिकाओं को निभाता हैं.
चार्ली न केवल हम सभी का अच्छा मित्र है बल्कि अच्छे सुरक्षा गार्ड के रूप में सुरक्षा भी प्रदान करता हैं. दिनभर यह परिवार के सदस्यों के साथ खेलता रहता है. घर में इसकी उपस्थिति सभी को सुरक्षा की अनुभूति कराती हैं.
मैंने जब से समझना शुरू किया है तभी से मै चार्ली के साथ रहता हूँ, उम्रः में वह मुझसे बड़ा हैं. वह अब महज एक पालतू जानवर नहीं रह गया है बल्कि हमारे परिवार के सदस्य की तरह हैं. चार्ली शरीर से जितना ताकतवर है उतना ही फुर्तीला भी, जरा सी आहट सुनकर वह अपनी नजरें गड़ा लेता हैं.
डॉग शो में भागीदारी
अमूमन लोग अपने घरों में पालतू जानवरों को लाकर उसके बारे में भूल जाते हैं. जबकि हमारे परिवार के इस प्रति ख्याल अलग है. हम चार्ली की केयर करते है उन्हें वह सभी कार्य करने देते है जिससे उसे स्वतन्त्रता का अहसास हो तथा वह खुश रह सके. लगभग पिछले दस वर्षों से वह हमारे परिवार का हिस्सा हैं. इस दौरान उसने दो डॉग शो में हिस्सा भी लिया हैं.
हर बार हमारी आशा के अनुरूप प्रदर्शन कर उसने सम्मान प्राप्त किये हैं. चार्ली ने अब तक हंटिंग और डॉग रेस में हिस्सा लिया है दोनों में ही उसने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया हैं. हम इसे निरंतर प्रशिक्षित भी करते हैं ताकि यह आने वाले समय में स्वयं को अधिक बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सके.
सतर्कता इसकी पहचान
अक्सर कुत्तों में दो तरह की श्रेणियां पाई जाती है आलसी और सतर्क. हमारा चार्ली बचपन से ही सतर्क रहता हैं. वह अपने खड़े कानों से जरा सी असामान्य आवाज सुनकर उस तरफ भाग निकलता हैं. ताकि कोई खतरा हो तो उसे समाप्त कर सके. इसकी घ्राण शक्ति भी उच्च स्तर की हैं.
यह आसानी से किसी भी वस्तु की गंध को सूंघ सकता हैं. वह अपनी इसी क्षमता से घर के तथा अजनबी लोगों की पहचान करता हैं. कुत्तों को सर्वाधिक वफादार माना जाता हैं वे सच्चे स्वामिभक्त होते है. अपने स्वामी की रक्षा के लिए वे किसी भी हद तक जाने के लिए तत्पर रहते हैं.
न केवल मुझे बल्कि हमारे परिवार के सभी सदस्यों को चार्ली डॉग बेहद पसंद हैं. हम सभी उसके साथ काफी समय व्यतीत करते हैं. जब हमारे घर कोई नहीं होता है तो चार्ली उनकी कमी को पूरा करता हैं.
जब शाम को बगीचे में मेरे साथ उछल कूद करता हैं तो मन विभोर हो जाता हैं सारा तनाव एवं थकान दूर हो जाती हैं, जब मैं स्कूल से घर आता हूँ तो वह दरवाजे पर मेरा इन्तजार करता हुआ मिलता हैं एक दुसरे को देखकर दोनों के चेहरे पर मुस्कान छा जाती हैं.

1000 शब्द : मेरा पालतू कुत्ता पर निबंध (My Pet Dog Essay in Hindi)
इस संसार में कुछ जानवर ऐसे हैं जो हिंसक स्वभाव के होते हैं, वहीं कुछ प्राणी ऐसे भी हैं जो अहिंसक होते हैं और अहिंसक प्राणी ही अक्सर इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं। इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त की गिनती में कुत्तों की भी गिनती होती है, क्योंकि कई बार हमने कहानियों के माध्यम से यह सुना है कि कुत्तों ने मरते दम तक अपने मालिक की रक्षा की और हमेशा उनके प्रति वफादारी निभाई।
मेरे घर में भी एक कुत्ता है जो कि मेरा पालतू कुत्ता है, जिसे मैंने शेरू का नाम दिया हुआ है। हालांकि यह देसी कुत्ता नहीं है बल्कि यह एक विदेशी नस्ल का कुत्ता है जिसे हमने हमारे एक अंकल से व्यवहार में लिया था।
जब हम अपने शेरू कुत्ते को अपने घर पर लेकर के आए थे तब यह बहुत ही छोटा था और छोटा होने पर यह अत्याधिक प्यारा दिखता था। छोटा होने पर यह अधिकतर समय सोता ही रहता था और खाने में मेरे पालतू कुत्ते को दूध पसंद था। हालांकि जैसे जैसे मेरा पालतू कुत्ता शेरू बड़ा होता गया वैसे वैसे हमने इसे खाने के लिए और भी चीजें देना चालू किया जैसे कि बिस्किट, ब्रेड, उबला हुआ अंडा इत्यादि।
आज के समय में हमारा पालतू कुत्ता शेरू लगभग 5 साल का हो गया है परंतु इतनी उम्र होने के बावजूद भी हमारे पालतू कुत्ते की क्यूटनेस में कोई भी कमी नहीं आई है। हमारा पालतू कुत्ता आज भी उतना ही प्यारा दिखता है जितना कि यह छोटा होने पर दिखता था।
हमारा शेरू आज भले ही बड़ा हो गया है परंतु यह अभी भी काफी प्यारा लगता है। मेरे पालतू कुत्ते शेरू के शरीर पर बड़े बड़े बाल हैं जो कि सफेद रंग के हैं और यह दिखाई देने में बिल्कुल दूध की तरह ही लगते हैं। इसके अलावा मेरे पालतू कुत्ते शेरू के टोटल 4 पैर हैं।
इसकी एक छोटी सी पूछ भी है जिस पर भी सफेद रंग के बड़े बड़े बाल हैं। इसकी आंखें बिल्कुल मोती के समान काली-काली दिखाई देती है और रात में इसकी आंखें काफी चमकदार दिखाई देती है।
मेरे कुत्ते की जीभ बहुत ही साफ है जोकि गुलाबी रंग की दिखाई देती है। हमारे लाड प्यार के कारण ही आज शेरू मेरे बिना एक पल भी नहीं रह सकता। मैं जब काम करके बाहर से घर पर आता हूं तब यह एकटक निगाहें लगाकर के मेरा इंतजार करता रहता है और जैसे ही मैं दरवाजा खोल करके घर में प्रवेश करता हूं वैसे ही यह मेरे ऊपर टूट पड़ता है और मुझे यहां वहां चाटने लगता है। इस प्रकार से वह अपने प्यार को मेरे प्रति दर्शाता है।
जब हम रात को सो रहे होते हैं तब शेरू रात भर जागता है और वह हमारे घर की रखवाली करता है। दिन में भी अगर हमारे घर में कोई अनजान आदमी प्रवेश करने का प्रयास करता है तो शेरू उसे देखते ही तुरंत ही भोकने लगता है जिसकी वजह से हमारा घर कई बार सुरक्षित बचा रहता है। सिर्फ अनजान लोगों पर ही नहीं कभी-कभी शेरू हमारे जान पहचान के रिश्तेदारों पर भी
भोकना चालू कर देता है। ऐसे में हमें उसे चुप कराना पड़ता है और उसे यह समझाना पड़ता है कि सामने वाला व्यक्ति हमारा रिश्तेदार है।
हमारे घर में शेरू को सभी लोग बहुत ही लाड प्यार करते हैं। उसे समय पर हमारे घर के किसी भी व्यक्ति के द्वारा दूध रोटी खिलाई जाती है और खाली समय में हम उसे बिस्किट खाने के लिए देते हैं। हमारा शेरू अब तो सभी प्रकार की शाकाहारी चीजें खाने लगा है।
हमारे घर के पास में ही एक छोटा सा मैदान है जहां पर रोज शाम को मैं अपने कुत्ते को लेकर के टहलने के लिए जाता हूं। उसी मैदान में हम लोग एक दूसरे के साथ खेलते हैं। मैं मैदान में जब गेंद फेकता हूं तो शेरू गेंद को पकड़ कर के वापस से मेरे पास लाता है। पार्क में जो अन्य लोग खेलने आते हैं वह भी मेरे कुत्ते को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और वह भी कभी-कभी मेरे कुत्ते के साथ खेलना चालू कर देते हैं।
एक बार हमारा शेरू बरसात के मौसम में काफी तेज बीमार हो गया था, उसकी बीमारी की हालत को देख कर के हम काफी डर गए थे और हमने तुरंत ही डॉक्टर को बुलाया था। डॉक्टर ने जब आकर के शेरू का चेकअप किया तब उन्होंने बताया कि शेरू को हल्का सा इंफेक्शन है जिसकी वजह से उसे बुखार आ गया है।
इसके बाद डॉक्टर ने कुछ जरूरी इंजेक्शन शेरू को लगाएं जिससे 1 से 2 दिन के अंदर ही उसकी सिचुएशन में काफी सुधार आया और 3 से 4 दिनों के अंदर ही हमारा शेरू फिर से हसमुख मिजाज का हो गया, तब जाकर के हमारी जान में जान आई।
हमारा शेरू नर है। इसलिए जब हम इसे लेकर के बाहर जाते हैं तो अक्सर दूसरे गली के कुत्ते मेरे शेरु को देख करके काफी जोर जोर से भोंकने लगते हैं परंतु मेरा शेरू भी एक निडर कुत्ता है। वह भी सामने वाले कुत्तों पर जोर जोर से भोंकने लगता है।
अगर मैं उसे ना पकड़ु तो वह सामने वाले कुत्तों से झगड़ा भी कर डाले परंतु मैं उसे गली के कुत्तों से बचाता हूं और उसे सुरक्षित तौर पर यहां वहां घुमा कर के वापस से अपने घर पर ले करके आता हूं।
जब मैं घर पर नहीं होता हूं तब शेरू के साथ हमारे घर के अन्य लोग खेलते हैं। एक प्रकार से शेरू हमारे लिए एक बहुत ही बढ़िया टाइम पास भी है। इसके द्वारा हमारा समय भी पास हो जाता है और हमारा मनोरंजन भी हो जाता है। अब तो हमारे कुत्ते और हमारे बीच बहुत ही मजबूत संबंध हो गया है।
कई बार शेरू को लेने के लिए हमारे रिश्तेदारों ने हमसे कहा परंतु हम ने साफ तौर पर उन्हें मना कर दिया और हमने कहा कि शेरू हमारा कुत्ता है और यह हमारे घर में ही रहेगा। हम जब तक शेरू जिंदा रहेगा तब तक उसका ख्याल रखेंगे और उसके साथ खेलेंगे, उसे लाड प्यार करेंगे।
Q. एक कुत्ते का औसतन जीवनकाल कितना होता हैं?
Ans: 10 – 13 वर्ष
Q. किस प्रजाति का कुत्ता एक अच्छा सैन्य डोगी होता हैं?
Ans: जर्मन शेफर्ड
- घोड़ा पर निबंध
- मानव व जन्तु आवास स्थल
- पूस की रात प्रेमचंद की कहानी
- मगरमच्छ पर निबंध
- हाथी पर निबंध
मित्रों आशा करता हु, Essay On Dogs In Hindi And English Language | मेरा पालतू कुत्ता निबंध dog par nibandh में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. यह लेख आपको पसंद आया हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
Related Posts:
- गुलजार की दो लाइन शायरी Gulzar Shayari 2023 In Hindi
- जानवर शायरी स्टेटस | Animal Shayari Status in Hindi
- जानवरों पर कविता Poem On Animals In Hindi
- Maa Baap Status In Hindi SMS Shayari Quotes Collection
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण निबंध : 15 August…
- दोस्ती पर कविता 2022 | Poem on Friendship in Hindi
Leave a Comment Cancel reply
Notify me of follow-up comments by email.
Notify me of new posts by email.

कुत्ता पर निबंध - Dog Essay in Hindi - Kutta Par Nibandh - Essay on Dog in Hindi Language
ADVERTISEMENT
कुत्ता एक पालतू जानवर है। इसके चार पैर, दो कान, दो आंखें, एक पूंछ, एक मुंह और एक नाक होती है। इसके पैर पतले और मजबूत होते हैं। यह तेज दौड़ सकता है। यह जोर से भौंकता है और अजनबियों पर हमला करता है। इसका शरीर बालों से ढका होता है। कुत्तों को विभिन्न रंगों में देखा जाता है। वे काले, सफेद, भूरे या मिश्रित आदि रंग में पाए जाते हैं। वे विभिन्न प्रजातियों, आकार और रूप के हैं। ये पूरी दुनिया भर में पाए जाते हैं।
कुत्ते चावल, रोटी, दूध, मछली, मांस खाते हैं। सर्वाहारी होने के कारण कुछ भी प्यार से खिलाने पर खा लेते है। उनकी सूंघने की शक्ति तेज होती है। वे अपने मालिक के प्रति बुद्धिमान और वफादार होते हैं। बुद्धिमान कुत्तों को पुलिस या सेना द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है और अपराधियों के निशान को सूंघकर जांच में भी इस्तेमाल किया जाता है। कुत्ते का इस्तेमाल शिकारियों द्वारा शिकार को ट्रैक करने के लिए जंगलों में भी किया जाता है।
एक कुत्ते में सुंघने की मजबूत शक्ति होती है। इन्हें वफादार और विश्वासपात्र होने के कारण लोग अधिक पसंद करते हैं। कुत्तों के कई रंग होते हैं जैसे कि ग्रे, सफ़ेद, काला, भूरा और लाल। ये कई प्रकार के होते हैं, जैसे ब्लडहाउंड, ग्रेहाउंड, जर्मन शेफर्ड, लैब्राडोर, रोटवीलर, बुलडॉग, पुडल, पामेरियन, पग आदि। इसकी पूंछ लम्बी होती है, जो हमेशा ऊपर की तरफ मुड़ी होती है। इनकी पूंछ इन्हें संतुलन बनाने में मदद करती है। कुछ नस्लों में पूंछ छोटी भी होती है।
एक कुत्ते का जीवन बहुत छोटा होता है। इसका वैज्ञानिक नाम कैनिस ल्यूपस फैमिलिएरिस है। कुत्ता लोमड़ी की प्रजाति का जीव होता है। यह स्तनधारी होता हैं और मादा अपने जैसे बच्चों को जन्म देती है। रिपोर्ट के अनुसार यह लगभग 12 से 15 साल तक जीवित रह सकता है। एक कुत्ते का जीवन उनके आकार पर निर्भर करता है जैसे कि छोटे कुत्ते लंबा जीवन जीते हैं। एक मादा कुत्ता एक बार में सामान्यतः 6 से 7 बच्चों को जन्म देती है। इसलिए स्तनपायी श्रेणी में कुत्ते आते हैं। कुत्ते के बच्चे को पिल्ला और कुत्ते के घर को केनेल कहा जाता है।
कुत्तों को उनकी काम के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है जैसे हंटिंग डॉग, पुलिस डॉग, गाइड डॉग, गार्ड डॉग, हेरिंग डॉग, स्निफर डॉग, इत्यादि नामों से जाना जाता है। इसमें सुंघने की अद्भुत शक्ति होती है, जिसकी सहायता से पुलिस हत्यारों, चोरों और डाकुओं को आसानी से पकड़ सकते है। मिलिट्री कुत्तों को ट्रैक करने और बम का पता लगाने के लिए भी प्रशिक्षित करती हैं। खोजी कुत्तों को हवाई अड्डों, पुलिस स्टेशनों, सीमाओं और स्कूलों में नियुक्त किया जाता है। टेरियर्स, ट्रैकिंग और शिकार के लिए कुत्तों की सबसे ज्यादा जरुरत पड़ती हैं। इन कुत्तों को उनके मानव साथियों के लिए सुनने, देखने और शिकार ढूंढ कर लाने के लिए प्रशिक्षित (शिक्षित) किया जाता है।
कुछ परिवारों में एक कुत्ते को प्रिय पालतू जानवर माना जाता है और उसे परिवार के सदस्यों में गिना जाता है। कुत्ते एक आज्ञाकारी पालतू जानवर हैं। एक पालतू कुत्ता घर की रखवाली भी करते है। कुत्तों को मनुष्य के सबसे अच्छे दोस्त के रूप में संदर्भित किया जाता है। ये आसानी से घरेलू वातावरण में पल जाते हैं। यह बहुत चालाक जानवर है और चोरों को पकड़ने में बहुत उपयोगी है। कुत्ते बहुत वफादार जानवर होते हैं। इनमें तेज दिमाग और चीजों को सूंघने की तीव्र क्षमता होती है जो पुलिस और अन्य लोगों के लिए उपयोगी साबित होते है। इनमें पानी में तैरना, कहीं से भी कूदना, किसी भी चीजों को सूंघने, घर की सुरक्षा करना आदि जैसे कई गुण होते हैं।
Nibandh Category

Essay on Dog in Hindi [कुत्ता पर निबंध] Dog Par Nibandh
कुत्ता पर निबंध (Essay on Dog) को कई तरह के निबंध के रूप में लिखा जा सकता है। जैसे – मेरा कुत्ता निबंध , मेरा प्यार पालतू जानवर निबंध इत्यादि। आज की पोस्ट में कुत्ता पर निबंध को हिंदी व पंजाबी (Hindi and Punjabi) दोनों माध्यमों में लिखा गया है। कक्षा 1 व कक्षा 2 के बच्चों के लिए निबंध को पंक्तियों में बांटा गया है जिससे उन्हें पढ़ने और याद करने में आसानी हो सके।
My Dog Nibandh (Mera Priya Paltu Janwar Essay in Hindi)
कुत्ता पर निबंध.
कुत्ता (Dog) एक पालतू जानवर और मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है। यह एक व्यक्ति को प्यार और ईमानदार से भरा साथ देता है। यह अपने मालिक को बहुत अधिक प्यार करता है और उसको सम्मान देता है और उसके साथ सभी जगह जा सकता है। यह मालिक के सामने पूँछ को हिलाकर और उसके हाथ या मुँह को चाटकर उसके प्रति अपना प्रेम दिखाता है।
यह पूरे जीवनभर बहुत तरीकों से अपने मालिक की मदद करता है। यह लोगों के अकेलेपन को उन्हें मित्रवत साथ देकर दूर करता है। यह किसी अंजान व्यक्ति को अपने घर के अन्दर कभी भी प्रवेश नहीं करने देता या मालिक की किसी भी चीज को छूने नहीं देता है। जब कभी भी कोई अजनबी घर की ओर आता है तो यह जोर-जोर से भौंकना शुरु कर देता है।
जब कभी भी अजनबी या चोर इसके भौंकने को नजअंदाज करते हैं या कोई शरारत करते हैं तो यह काट भी सकता है। कुछ लोग आसानी से इससे डर जाते हैं हालांकि कुछ कभी भी इससे नहीं डरते हैं। कुछ लोग जो पालतु भेड़ रखते हैं उनके पास कुत्ते (Dog) अवश्य होते हैं क्योंकि वे भेड़ों की देखभाल करने के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं। वे किसी भी भेड़ियें या लोमड़ी को भेड़ों के पास या आक्रमण करने की अनुमति नहीं देते हैं।
यह बहुत ही देख-रेख करने वाला जानवर है और अजनबियों, चोरों और अपराधियों को पकड़ सकता है, यहाँ तक कि वे कहीं भी छिपे ही क्यों न हो। छिपे हुए चोरों या अपराधियों को खोजने के लिए कुत्ते (Dog) अपनी सूँघने की क्षमता का प्रयोग करते हैं। इसकी देख-रेख वाले स्वाभव और बुद्धिमत्ता के कारण, पुलिस, सेना या अन्य जांचकर्ता विभाग के द्वारा खूनियों और अपराधियों को पकड़ने के लिए इसका सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है। यह पुलिसवालों को उस स्थान तक ले जाता हैं, जहाँ खूनी या अपराधी छिपा हुआ होता है।
यह अपने मालिक को कभी भी नहीं छोड़ता, चाहे वह गरीब, भिखारी या अमीर हो। यह बहुत ईमानदारी से अपने मालिक के सभी आदेशों का अनुसरण करता है। यह सभी समय अपने मालिक की सेवा में सतर्क रहता है, चाहे वह दिन हो या रात। यही कारण है कि, यह बहुत ही वफादार जानवर कहा जाता है। इसका स्वभाव बहुत ही सतर्क रहने वाला होता है और रात में बहुत धीमी आवाज को सुनकर बहुत जल्दी कार्यवाही करता है।
इन्हें भी पढ़ें –
- गाय पर निबंध
- हाथी पर निबंध
यह बहुत दूरी से ही अपने मालिक की उपस्थिति को उसकी गंध के माध्यम से महसूस कर लेता है और उसका घर में स्वागत करने के लिए तैयार हो जाता है। कुत्ते (Dog) की जीवन अवधि बहुत ही कम होती है हालांकि, यह 12 से 15 साल तक जीवित रहता है। कुत्ते (Dog) की जीवन अवधि उनके आकार के अनुसार अलग होती है, जैसे – छोटे कुत्तों का अधिक जीवन और बड़े कुत्तों का कम जीवन।
एक मादा कुत्ता पिल्लों को जन्म देती है और अपना दूध पिलाती है, जिसके कारण कुत्तों को स्तनधारियों की श्रेणी में रखा जाता है। कुत्ते के बच्चे को पॉप, पप्पी या पिल्ला कहा जाता है और इसके घर को कैनल कहा जाता है।
ठंड़े देशों में लोग कुत्तों को स्लेड्ज़ खींचने के लिए प्रयोग करते हैं। कुत्तों को लोगों की सेवा करने के अनुसार श्रेणीबद्ध किया जाता है; जैसे- गार्ड कुत्ते, हैरडिंग (चरवाहा) कुत्ते, शिकारी कुत्ते, पुलिस के कुत्ते, पथप्रदर्शक कुत्ते, खोजी कुत्ते आदि।
My Dog Essay in Punjabi
ਕੁੱਤਾ ਇੱਕ ਪਾਲਤੂ ਜਾਨਵਰ ਅਤੇ ਮਨੁੱਖਾਂ ਦਾ ਸਭ ਤੋਂ ਚੰਗਾ ਮਿੱਤਰ ਮੰਨਿਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ. ਇਹ ਇੱਕ ਵਿਅਕਤੀ ਨੂੰ ਪਿਆਰ ਅਤੇ ਇਮਾਨਦਾਰ ਨਾਲ ਭਰਪੂਰ ਪ੍ਰਦਾਨ ਕਰਦਾ ਹੈ. ਉਹ ਆਪਣੇ ਬੌਸ ਨੂੰ ਬਹੁਤ ਪਿਆਰ ਕਰਦਾ ਹੈ ਅਤੇ ਉਸਦਾ ਆਦਰ ਕਰਦਾ ਹੈ ਅਤੇ ਉਸ ਨਾਲ ਹਰ ਜਗ੍ਹਾ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ. ਇਹ ਪੂਛ ਨੂੰ ਹਿਲਾ ਕੇ ਅਤੇ ਉਸਦੇ ਹੱਥ ਜਾਂ ਮੂੰਹ ਨੂੰ ਚੱਟ ਕੇ ਮਾਲਕ ਪ੍ਰਤੀ ਆਪਣਾ ਪਿਆਰ ਦਰਸਾਉਂਦਾ ਹੈ.
ਇਹ ਇਸਦੇ ਮਾਲਕ ਨੂੰ ਆਪਣੀ ਸਾਰੀ ਉਮਰ ਵਿੱਚ ਕਈ ਤਰੀਕਿਆਂ ਨਾਲ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਦਾ ਹੈ. ਇਹ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਦੋਸਤਾਨਾ ਸਹਾਇਤਾ ਦੇ ਕੇ ਇਕੱਲਤਾ ਨੂੰ ਦੂਰ ਕਰਦਾ ਹੈ. ਇਹ ਕਿਸੇ ਅਣਜਾਣ ਵਿਅਕਤੀ ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਘਰ ਦੇ ਅੰਦਰ ਦਾਖਲ ਹੋਣ ਜਾਂ ਮਾਲਕ ਦੇ ਕਿਸੇ ਵੀ ਚੀਜ਼ ਨੂੰ ਛੂਹਣ ਦੀ ਆਗਿਆ ਨਹੀਂ ਦਿੰਦਾ. ਜਦੋਂ ਵੀ ਕੋਈ ਅਜਨਬੀ ਘਰ ਵੱਲ ਆਉਂਦਾ ਹੈ ਤਾਂ ਉਹ ਉੱਚੀ ਆਵਾਜ਼ ਵਿੱਚ ਭੌਂਕਣਾ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੰਦਾ ਹੈ.
ਜਦੋਂ ਵੀ ਅਜਨਬੀ ਜਾਂ ਚੋਰ ਇਸਦੇ ਭੌਂਕਣ ਨੂੰ ਨਜ਼ਰਅੰਦਾਜ਼ ਕਰਦੇ ਹਨ ਜਾਂ ਕੁਝ ਸ਼ਰਾਰਤ ਕਰਦੇ ਹਨ, ਤਾਂ ਇਹ ਡੰਗ ਸਕਦਾ ਹੈ. ਕੁਝ ਲੋਕ ਇਸ ਤੋਂ ਅਸਾਨੀ ਨਾਲ ਡਰ ਜਾਂਦੇ ਹਨ ਹਾਲਾਂਕਿ ਕੁਝ ਇਸ ਤੋਂ ਕਦੇ ਨਹੀਂ ਡਰਦੇ. ਕੁਝ ਲੋਕ ਜੋ ਪਾਲਤੂ ਭੇਡ ਰੱਖਦੇ ਹਨ ਉਨ੍ਹਾਂ ਕੋਲ ਕੁੱਤੇ ਹੋਣੇ ਚਾਹੀਦੇ ਹਨ ਕਿਉਂਕਿ ਉਹ ਭੇਡਾਂ ਦੀ ਦੇਖਭਾਲ ਲਈ ਬਹੁਤ ਫਾਇਦੇਮੰਦ ਹਨ. ਉਹ ਕਿਸੇ ਵੀ ਬਘਿਆੜ ਜਾਂ ਲੂੰਬੜੀ ਨੂੰ ਭੇਡਾਂ ਕੋਲ ਜਾਣ ਜਾਂ ਹਮਲਾ ਕਰਨ ਦੀ ਇਜਾਜ਼ਤ ਨਹੀਂ ਦਿੰਦੇ.
ਇਹ ਬਹੁਤ ਹੀ ਦੇਖਭਾਲ ਕਰਨ ਵਾਲਾ ਜਾਨਵਰ ਹੈ ਅਤੇ ਅਜਨਬੀ, ਚੋਰ ਅਤੇ ਅਪਰਾਧੀ ਫੜ ਸਕਦਾ ਹੈ, ਭਾਵੇਂ ਉਹ ਕਿਤੇ ਵੀ ਛੁਪੇ ਹੋਏ ਹੋਣ. ਕੁੱਤੇ ਲੁਕੇ ਹੋਏ ਚੋਰ ਜਾਂ ਅਪਰਾਧੀ ਲੱਭਣ ਲਈ ਆਪਣੀ ਸੁੰਘਣ ਯੋਗਤਾ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਰਦੇ ਹਨ. ਇਸਦੇ ਦੇਖਭਾਲ ਦੇ ਸੁਭਾਅ ਅਤੇ ਬੁੱਧੀ ਦੇ ਕਾਰਨ, ਇਸਦੀ ਵਰਤੋਂ ਪੁਲਿਸ, ਸੈਨਾ ਜਾਂ ਹੋਰ ਤਫ਼ਤੀਸ਼ ਵਿਭਾਗਾਂ ਦੁਆਰਾ ਖੂਨ ਖਰਾਬੇ ਅਤੇ ਅਪਰਾਧੀਆਂ ਨੂੰ ਫੜਨ ਲਈ ਕੀਤੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ. ਇਹ ਪੁਲਿਸ ਵਾਲਿਆਂ ਨੂੰ ਉਸ ਜਗ੍ਹਾ ਲੈ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਜਿਥੇ ਕਾਤਲ ਜਾਂ ਅਪਰਾਧੀ ਲੁਕਿਆ ਹੋਇਆ ਹੈ.
ਇਹ ਆਪਣੇ ਮਾਲਕ ਨੂੰ ਕਦੇ ਨਹੀਂ ਛੱਡਦਾ, ਭਾਵੇਂ ਇਹ ਗਰੀਬ ਹੈ, ਭਿਖਾਰੀ ਹੈ ਜਾਂ ਅਮੀਰ ਹੈ. ਇਹ ਬਹੁਤ ਹੀ ਵਫ਼ਾਦਾਰੀ ਨਾਲ ਇਸਦੇ ਮਾਲਕ ਦੇ ਸਾਰੇ ਆਦੇਸ਼ਾਂ ਦੀ ਪਾਲਣਾ ਕਰਦਾ ਹੈ. ਇਹ ਹਰ ਸਮੇਂ ਆਪਣੇ ਮਾਲਕ ਦੀ ਸੇਵਾ ਵਿਚ ਚੌਕਸ ਹੁੰਦਾ ਹੈ, ਭਾਵੇਂ ਇਹ ਦਿਨ ਹੈ ਜਾਂ ਰਾਤ. ਇਸ ਲਈ ਕਿਹਾ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਕਿ ਇਹ ਇਕ ਬਹੁਤ ਵਫ਼ਾਦਾਰ ਜਾਨਵਰ ਹੈ. ਇਹ ਬਹੁਤ ਸੁਚੇਤ ਸੁਭਾਅ ਵਾਲਾ ਹੈ ਅਤੇ ਰਾਤ ਨੂੰ ਬਹੁਤ ਹੌਲੀ ਆਵਾਜ਼ ਨੂੰ ਸੁਣ ਕੇ ਬਹੁਤ ਜਲਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰਦਾ ਹੈ.
ਇਹ ਬਹੁਤ ਹੀ ਦੂਰੀ ਤੋਂ ਇਸ ਦੀ ਮਹਿਕ ਦੁਆਰਾ ਇਸਦੇ ਮਾਲਕ ਦੀ ਮੌਜੂਦਗੀ ਨੂੰ ਮਹਿਸੂਸ ਕਰਦਾ ਹੈ ਅਤੇ ਉਸ ਦੇ ਘਰ ਦਾ ਸਵਾਗਤ ਕਰਨ ਲਈ ਤਿਆਰ ਹੈ. ਕੁੱਤੇ ਦੀ ਉਮਰ ਬਹੁਤ ਥੋੜ੍ਹੀ ਹੈ, ਹਾਲਾਂਕਿ, ਇਹ 12 ਤੋਂ 15 ਸਾਲਾਂ ਲਈ ਜੀਉਂਦੀ ਹੈ. ਕੁੱਤੇ ਦੀ ਉਮਰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਆਕਾਰ ਦੇ ਅਨੁਸਾਰ ਹੁੰਦੀ ਹੈ, ਜਿਵੇਂ ਕਿ ਛੋਟੇ ਕੁੱਤਿਆਂ ਦੀ ਲੰਮੀ ਉਮਰ ਅਤੇ ਵੱਡੇ ਕੁੱਤਿਆਂ ਦੀ ਛੋਟੀ ਉਮਰ.
ਇੱਕ ਮਾਦਾ ਕੁੱਤਾ ਕਤੂਰੇ ਨੂੰ ਜਨਮ ਦਿੰਦਾ ਹੈ ਅਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਖੁਆਉਂਦਾ ਹੈ, ਜਿਸ ਨਾਲ ਕੁੱਤੇ ਥਣਧਾਰੀ ਜਾਨਵਰਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼੍ਰੇਣੀਬੱਧ ਹੁੰਦੇ ਹਨ. ਕਤੂਰੇ ਨੂੰ ਪੌਪ, ਕਤੂਰੇ ਜਾਂ ਕਤੂਰੇ ਕਿਹਾ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਅਤੇ ਇਸਦੇ ਘਰ ਨੂੰ ਨਹਿਰ ਕਿਹਾ ਜਾਂਦਾ ਹੈ.
ਠੰਡੇ ਦੇਸ਼ਾਂ ਵਿਚ ਲੋਕ ਕੁੱਤੇ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਸਲੈਸ਼ਾਂ ਕੱ pullਣ ਲਈ ਕਰਦੇ ਹਨ. ਕੁੱਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਅਨੁਸਾਰ ਸ਼੍ਰੇਣੀਬੱਧ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਉਹ ਸੇਵਾ ਕਰਦੇ ਹਨ; ਜਿਵੇਂ ਕਿ ਗਾਰਡ ਕੁੱਤੇ, ਪਸ਼ੂ ਪਾਲਣ ਵਾਲੇ ਕੁੱਤੇ, ਸ਼ਿਕਾਰ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਕੁੱਤੇ, ਪੁਲਿਸ ਕੁੱਤੇ, ਪਾਇਨੀਅਰ ਕੁੱਤੇ, ਸਰਚ ਕੁੱਤੇ ਆਦਿ।
About Dog in Hindi Wikipedia Link
Related Search Terms-
- Now Trending:
- Nepal Earthquake in Hind...
- Essay on Cancer in Hindi...
- War and Peace Essay in H...
- Essay on Yoga Day in Hin...
HindiinHindi
Essay on dog in hindi कुत्ते पर निबंध.
Write an essay on Dog in Hindi language – कुत्ते पर निबंध| Read an essay on my favourite pet dog in Hindi, but to write better to need to know few lines about Dog in Hindi. Now essay on dog for class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 ,9, 10, 11 and 12. Essay on my pet dog in Hindi was asked in many competitive exams as well because they want to see their viewpoint on animals. Get more to know about labrador dog information in Hindi. Read an essay on dog in Hindi to get better results in your exams.
Paragraph on Dog in Hindi or write an essay on dog in Hindi.

Essay on Dog in Hindi 100 Words
कुत्ता एक पालतू जानवर है। यह चार टांग का जानवर होता है। इसकी दो ऑख होती है। इसके दो कान और नोकिले दांत व एक पूंछ भी होती है। कुत्ते कई प्रकार के होते है। कुछ कुत्तों के पूरे शरीर पर नरम बाल भी होते है और कुछ कुत्ते के लम्बे बाल होते है।
कुछ कुत्ते कद में लम्बे होते है व कुछ छोटे होते है इनकी उम्र लगभग 12 से 15 साल के बीच में होती है। कुत्ते कई प्रकार के रंगों में पाये जाते है। इनके अलग-अलग वजन भी होता है। यह एक वफादार और आज्ञाकारी जानवर होता है। कुत्ता इंसानों का बहुत ही बडा दोस्त होता है। मुझे कुत्तो से बहुत प्यार है।
Essay on Animals in Hindi
Essay on Horse in Hindi
Essay on Dog in Hindi 300 Words

कुत्ता एक पालतू जानवर है, जिसका वैज्ञानिक नाम कैनिस लुपुस फैमिलिरिस है। पूरे विश्व भर में मनुष्य द्वारा सबसे पहले पालतू बनाया जाने वाला जानवर कुत्ते ही हैं और मूल रूप से कुत्ते भेड़ियों की नस्ल के हैं। कुत्ते मनुष्य के के लिए बहुत ही उपयोगी और आज्ञाकारी जानवर है, जिस वजह से यह उनका सबसे प्रिय मित्र माना जाता है। यह मनुष्य के लिए वफादार साबित हो चुके हैं क्योंकि यह मनुष्य द्वारा बोलने के तरीके और स्वभाव हो भली भांति समझते हैं।
कुत्ते स्तनधारियों की श्रेणी में आते हैं क्योंकि यह पिल्ले को जन्म देता है। इनका तेज दिमाग और सूंघने की शक्ति इन्हे और जानवरो से बिलकुल अलग कर देती है। इसके दाँत बहुत ही तेज और नुकीले होते हैं, जबकि पूँछ छोटी और टेढ़ी होती है। कुत्तो की पतली टांगे उन्हें तेज दौड़ने मे मदद करती है। कुत्ते आम तौर पर मांस खाना पसंद करते है किन्तु घरेलू कुत्ते मांस छोड़ कर बिस्कुट खाना पसंद करते है।
कुत्ते अपने मालिक के प्रति बहुत ही वफादार होते है जो उन्हें कबि भी धोखा नहीं देते, चाहे वह गरीब, भिखारी या अमीर हो। यह बहुत ही मित्रवत होता है हालांकि, पागल होने पर बहुत ही खतरनाक हो जाता है। कुत्ता मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है।
कुत्ते बहुत सारी नस्लों में पूरे विष्व भर में पाए जाते है, जिनके रंग, आकार, और वजन अलग अलग है। कुत्तों को उनके काम करने के तरीके के अनुसार श्रेणीबद्ध किया गया है; जैसे की – गार्ड कुत्ते, हैरडिंग (चरवाहा) कुत्ते, शिकारी कुत्ते, पुलिस के कुत्ते, पथप्रदर्शक कुत्ते, खोजी कुत्ते आदि। इसीलिए पुलिस अपराधियों को पकड़ने में कुत्तों की सहायता लेती है। रात मे अगर चोर घर में घुसे तो कुत्ता भोंकने लगता है, जिससे पडोसी भी सावधान हो जाते है, और चोर को मजबूरन वापिस भागना पड़ता है।
Hindi Essay
Essay on Tiger in Hindi
Essay on Parrot in Hindi
Essay on Peacock in Hindi
Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।
Share this:
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Pinterest (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
About The Author
Hindi In Hindi
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Email Address: *
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Notify me of follow-up comments by email.
Notify me of new posts by email.

- Cookie Policy
- Google Adsense

IMAGES
VIDEO
COMMENTS
कुत्ता पर निबंध (Dog Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / July 24, 2023
मेरा पालतू कुत्ता पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on My Pet Dog in Hindi, Mera Paltu Kutta par Nibandh Hindi mein) निबंध 1 (300 शब्द) प्रस्तावना
December 1, 2022Kanaram siyol मेरा पालतू कुत्ता निबंध | Essay On Dogs In Hindi And English Language: कुत्ते को मनुष्य का सबसे वफादार दोस्त माना गया हैं. हर स्थिति में स्वामिभक्ति दिखाने वाले डॉग्स की तुलना किसी अन्य पालतू जानवर से नहीं की जा सकती हैं. कई दफा अपनी जान गंवाकर भी कुत्ते अपने नमक का फर्ज अदा करते हैं.
Essay In Hindi कक्षा 1 से 4 के लिए निबंध कक्षा 5 से 9 के लिए निबंध कक्षा 10 से 12 के लिए निबंध प्रतियोगी परीक्षा के लिए निबंध ऋतुओं पर निबंध त्योहारों ...
पढ़ें - कुत्ता पर निबंध (Essay on Dog in Hindi & Punjabi) - Dog par Nibandh और कुत्ते पर 10 लाइन्स का निबंध, कक्षा 1,2,3,4 और 5 के लिए।
मेरा पालतू जानवर कुत्ता निबंध । my pet dog essay in hindi | dog par hindi nibandh #मेरा_पालतू_जानवर#mypetdog #hindi ...
Essay on Dog in Hindi 100 Words. कुत्ता एक पालतू जानवर है। यह चार टांग का जानवर होता है। इसकी दो ऑख होती है। इसके दो कान और नोकिले दांत व एक पूंछ भी होती है। कुत्ते कई प्रकार ...